सौंदर्य लहरी के प्रणेता आद्य श्री शंकराचार्य द्वारा निर्दिष्ट
|
वस्त्र -
वस्त्र-उपवस्त्र समर्पित करें -
बालार्क-द्युति दाडिमीय-कुसुम प्रस्पर्धि सर्वोत्तमम्,
मातस्तवं परिधेहि दिव्य-वसनं भक्तया मया कल्पितम्।
मुक्ताभिर्ग्रथितं सुकञ्चुकमिदं स्वीकृत्य पीतप्रभम्
तप्तस्वर्ण समान वर्णमतुलं प्रावर्णमंडी कुरु॥
(वस्त्रं उपवस्त्रं समर्पयामि)
आचमनीयं-
आचमन हेतु जल दें -
भूपाल दिक्पाल किरीट रत्नमरीचिनी राजित पाद पीठे।
देवैः समाराधित पादपद्मे श्री चंडिके स्वाचमनं गृहाण॥
(वस्त्र उपवस्त्राते आचमनीयं जलं समर्पणयामि)
पादुका समर्पण-
पादुका अथवा पादुका के रूप में अक्षत समर्पित करें-
नवरत्न मये मयाऽर्पिते, कमनीये तपनीय पादुके।
सविलासमिदं पद द्वयम्, कृपया देवि ! तयोर्निधीयताम्॥
(पादुका समर्पयामि)
केश प्रसाधनं-
विभिन्न केश प्रसाधन-
बहुभिरगुरु धूपैः सादरं धूपयित्वा,
भगवति! तवकेशान्ककंतैर्मार्जयित्वा।
सुरभिभिर विन्दैश्चम्पकैश्चार्चयित्वा,
झटिति कनक सूत्रैर्जूटयन् वेष्टयामि॥
(केश प्रसाधन समर्पयामि)
कज्जलं समर्पण -
निम्न मंत्र से श्री देवी को काजल आंजे-
चांपये कर्पूरक चंदनादिकै, र्नानाविधै र्गंध
चयैः सुवासितम्। चैत्रांजनार्थाय हरिन्मणिप्रभं
श्री चंडिके स्वीकुरु कज्जलं शुभम्॥
(कज्जलं समर्पयामि)
गंध समर्पण -
सुगंधित चन्दन अर्पित करें -
प्रत्यंगं परिमार्जयामि शुचिना वस्त्रेण संप्रोञ्छनं कुर्वे
केशकलाप मायततरं धूपोत्तमैर्धूपितम्।
काश्मीरेगरु द्रवैर्मलयजैः संघर्ष्य संपादितं,
भक्त त्राणपरे श्रीकृष्ण गृहिणि श्री चंदनं गृह्याताम्।
(चंदनं विलेपयामि)
तिलक समर्पण-
निम्न मंत्र से तिलक अर्पित करें -
मातः भालतले तवाति विमले काश्मीर कस्तूरिका,
कर्पूरागरुभिः करोमि तिलकं देहेऽडंरागं ततः।
वक्षोजादिषु यक्षकर्दम रसं सिक्ता च पुष्प द्रवम्,
पादौ चंदन लेपनादिभरहं सम्पूजयामि क्रमात्॥
(तिलकं समर्पयामि)
अक्षतम् -
कुंकुमयुक्त अक्षत अर्पित करें -
विभिन्न आभूषण अर्पित करें :-
रत्नाक्षतैस्त्वांपरि पूजायामि, मुक्ता फलैर्वा रुचिरार विन्दैः ।
अखण्डितैर्देवि यवादिभिर्वा काश्मीर पंकांकित तण्डुलैर्वा॥
(कुंकुमाक्त अक्षतान् समर्पयामि)
आभूषणं समर्पण -
विभिन्न आभूषण अर्पित करें -
मञ्जीरे पदयोर्निधाय रुचिरां विन्यस्यकाञ्ची कटौ,
मुक्ताहारमुरोजयोरनुपमां नक्षत्र मालां गले।
केयूराणि भुजेषु रत्न वलय श्रेणीं करेषु क्रमात्,
ताटंके तव कर्णयो र्विनिदधे शीर्षे च चूडामणिम्॥
धम्मिले तवदेवि हेमकु सुमान्याधाय भाल स्थले,
मुक्ता राजि विराजमान तिलकं नासापुटे मौक्तिकम्॥
मातः मौक्तिक जालिकां च कुचयोः सर्वांगुलीषूर्मिकाः,
कट्यां काञ्चन किंकिंणी र्विनिदघे रत्नावतंसं श्रुतौ॥
(आभूषणं समर्पयामि)
नानापरिमल द्रव्यं -
अबीर, गुलाल, हल्दी, मेहँदी आदि अर्पित करें -
जननि चम्पक तैलमिदं पुरो मृगमदोप युतं पटवासकम्।
सुरभि गंधमिदं च चतुः समम्, सपदि सर्वमिद प्रतिगृह्यताम्।
(नानापरिमल द्रव्याणि समर्पयामि)
सिंदूरं -
निम्न मंत्र से ही मिश्रित सिंदूर विलेपित करें -
सीमन्ते ते भगवति मयासादरं यस्तमेतत्, सिन्दूरं मे हृदय
कमले हर्ष वर्ष तनोतु।
बालादित्य द्युतिरिव सदालोहिता यस्य कान्तिः,
अन्तर्ध्वान्तं हरति सकलं चेतसा चिन्तयैव॥
(सिंदूर समर्पयामि)
पुष्पं समर्पण-
नाना सुगंधि पुष्प समर्पित करें -
मंदारकुन्द करवीर लवंगपुष्पैः, त्वांदेवि सन्ततमहं परिपूजयामि जाती जपा वकुल चम्पक केतकादि, नाना विधानि कुसुमानि चतेऽर्पयामि। मालती वकुलहेम पुष्पिका, कोविदार करवीरकैतकैः। कर्णिकार गिरि कर्णिकादिभिः पूजयामि जगदंब ते वपुः॥
परिजात-शतपत्र पाटलै, मल्लिका वकुल चम्पकादिभिः।
अम्ब्रुजैः सु कमलैश्च सादरम्, पूजयामि जगदंब ते वपुः॥
(नाना सुगंधि पुष्पं समर्पयामि)
पुष्प माला-
पुष्पमाला अर्पित करें -
पुष्पौद्यैर्द्योतयन्तैः सततपरिचलत्कान्ति कल्लोल जालैः।
कुर्वाणा मज्जदन्तःकरण विमलतां शोभितेव त्रिवेणी॥
मुक्ताभिः पद्मरागैर्मरकतमणिर्निर्मिता दीप्यमानैर्नित्यं।
हारत्रयीत्वं भगवति कमले गृह्यतां कंठमध्ये॥
(पुष्प मालां समर्पयामि)
अंग पूजा
गंध, अक्षत व पुष्प लेकर अंग पूजन करें ।
() ह्रीं दुर्गायै नमः पादौ पूजयामि।
() ह्रीं मंगलायै नमः गुल्कौ पूजयामि।
() ह्रीं भगवत्यै नमः जंघै पूजयामि।
() ह्रीं कौमायै नमः जातुनी पूजयामि।
() ह्रीं वागीश्वयै नमः उरौ पूजयामि।
() ह्रीं वरदायै नमः कटीम् पूजयामि।
() ह्रीं पद्माकरवासिन्यै नमः स्तनौ पूजयामि।
() ह्रीं महिषाद्दिन्यै नमः कंठं पूजयामि।
() ह्रीं उमासुतायै नमः स्कंधौ पूजयामि।
() ह्रीं इण्द्रायै नमः भुजौ पूजयामि।
() ह्रीं गौर्ये नमः हस्तौ पूजयामि।
() ह्रीं मौहवत्यै नमः मुखं पूजयामि।
() ह्रीं शिवायै नमः कर्णो पूजयामि।
() ह्रीं अन्नपूर्णायै नमः नैत्रे पूजयामि।
() ह्रीं कमलायै नमः ललाट पूजयामि।
() ह्रीं महालक्ष्मै नमः सर्वांग पूजयामि।
अथ आवरण पूजा
वांछित जानकारी :-
(अपनी कुल परंपरा अनुसार सात्विक, तामसिक, राजसिक नव आवरण पूजन करें)।
नव आवरण पूजा में पाँच क्रम एक साथ होते हैं। वे निम्न हैं -:
() आवाहन व ध्यान
() पूजन
() नमस्कार
() तर्पण
() स्वाहाकार
अतः प्रत्येक आवरण में ध्यान बोलने के पश्चात् नावावरण पूजन क्रम में प्रत्येक देवता के नाम के पश्चात् ''ध्यायामि, पूजयामि, नमः, तर्पयामि स्वाहा''।
जैसे कि प्रथम आवरण में उर्ध्वाम्नाय परंपरा में निम्न प्रकार से उच्चारित करेंगे :- ''ॐ महादेव्यम्बा मयी श्री पादुकाम पूजयामि तर्पयामि नमः स्वाहा।''
इसी प्रकार प्रत्येक आवरण की पूजन समाप्ति पर उस आवरण का नाम बोलकर निम्न प्रकार से बोलेंगेः-
''एताः प्रथमावरण देवताः साङायै सपरिवाराः सायुधा सशक्तिकाः पूजिताः तर्पिताः सन्तु।''
तामसी पूजा में तर्पण- सुरा से किया जाता है।
विशेष पूजा में- योगिनी पात्र, वीरपात्र, शक्तिपात्र, गुरुपात्र, भोगपात्र, बलिपात्र की अलग-अलग स्थापना की जाती है।
श्रीयंत्र नवारण पूजन क्रम में बिंदु, त्रिकोण, अष्टदल, षोडशदल, चतुस्त्र, भूपूर इत्यादि के क्रम में भी आम्नायों के अंतर्गत पूजन भेद हैं।
अतः साधक अपनी कुल परंपरा व गुरु निर्देशों का पालन करें।
नव आवरण पूजन यदि समयाभाव अथवा अन्य कारण से न कर पाएँ तो सामान्य अभिषेक किया जा सकता है। यदि अभिषेक भी न कर पाएँ तो प्रणाम कर राजोपचार पूजन क्रम में आगे का पूजन शुरू करें।
हरिद्रा समर्पण :- हरिद्रा अर्पित करें :- हरिद्रुमोत्थामति पीतवर्णां सुवासितां चंदन पातरजातैः ।
अनन्यभावेन समर्पितांते मार्तहरिद्रामुररी कुरुष्व ॥
हरिद्राचूर्णम् समर्पयामि
धूपम् :- दशांगधूप जलाकर धुआँ आघ्रणित** करें:- लाक्षा सम्मिलितैः सिताभ्रसहितैः, श्रीवास सम्मिश्रितै कर्पूरा कलितैः सितामधु, युतैर्गो सर्पिषाऽऽ लोडितैः॥ श्री खण्डागरु गुग्गुल प्रभृतिर्नाना विधैवेस्तुभिः। धूपं ते परिकल्पयामि, जननि स्नेहात् त्वमंगी कुरु॥
(धूपमं आध्रापयामि)
नीराजनं दर्शनम् :-
रत्नालंकृत हेम पात्र निहितैर्गो सर्पिषाऽऽ लोडितैः
दीपै र्दीर्ध तरान्धकार भिरुरैर्बालार्क कोटिप्रभैः ॥
आताम्र ज्वलदुज्जवल प्रविलसद् रत्नप्रदीपैस्तथा ।
मातः त्वामहमादरादनु-दिनं नीरांजयाम्युच्चकैः ॥
(निराजनं समर्पयामि)
नैवेद्य निवेदन :
चतुरस्र बनाएँ। उस पर नैवेद्य पात्र रखें। 'ह्रीं नमः' से प्रोक्षण करें। मूल मंत्र से (दाहिने हाथ के पृष्ठ पर बायाँ हाथ रखकर) नैवेद्य को आच्छादित करें, वायु बीज 'यं' सोलह बार कर अग्नि बीज 'रं' सोलह बार जपें, अमृतीकरण हेतु पश्चात् बाएँ हाथ को अधोमुख करें। उसके पृष्ठ पर दक्षिण हाथ रख नैवेद्य की ओर हाथ रखकर अमृत बीज 'वं' का सोलह बार जाप कर नैवेद्य के अमृतमय होने की भावना करें। धेनुमुद्रा दिखावें, आठ बार मूल मंत्र बोलकर गंध पुष्प चढ़ावें, बाएँ हाथ के अंगूठे से नैवेद्य पात्र का स्पर्श करें। दाहिने हाथ में जल पात्र लेवें। निम्न मंत्र बोलें-
चतुर्विधानं सघृत सुवर्णपात्रे मया देविसमर्पितं तत्।
संवीज्यमाना मरवृन्दकैस्तवं जुषस्व मातर्दय या ऽवलोकम ॥
श्री मन्महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वतीभ्यो नमः नैवेद्यं सर्मपयामि
(यह मंत्र बोलकर देवी के दक्षिण भाग में जल डालें।)
पश्चात बाएँ हाथ की अनामिका मूल और अंगुष्ठ से नैवेद्य मुद्रा दिखाकर, पात्र में पुष्प तुलसी मंजरी छोड़ें।
॥ भगवति ! निवेदितानी हवींषिं जुषाण ॥
ग्रासमुद्रा दिखावें । बाएँ हाथ को पद्माकार करें। साथ ही दाहिने हाथ से निम्न मुदा में दिखाएँ :-
ह्रीं प्राणाय स्वाहाः कनिष्ठिका
(अनामिका व अंगुष्ठ के संयोग से)
ह्रीं अपानाय स्वाहाः तर्जनी
(मध्यमा व अंगुष्ठ के संयोग से )
ह्रीं व्यानाय स्वाहाः तर्जनी
(अनामिका, मध्यमा व अंगुष्ठ के संयोग से)
ह्रीं उदानाय स्वाहाः अनामिका
(मध्यमा व अंगुष्ठ के संयोग से )
ह्रीं समानाय स्वाहाः सर्वांगुलिभिः
इसके पश्चात् आचमनी से जल लेवें।
प्रार्थनाः- निम्न प्रार्थना बोलें :-
नमस्ते देवदेवेशि सर्वतृप्ति करंपरम् ।
अखंडानंद सम्पूर्ण गृहाण जलमुत्तमम् ॥
श्री मन्महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वतीभ्यो नमः
जलं समर्पयामि अन्तःपट करें।
(पुनः आचमन हेतु जल छोड़ें।)
ब्रह्मेशाद्यैः सरसमभितः सूपविष्ठैः समन्तात् सिंजद्वाल, व्यंजन पिकरैर्वीज्यमाना सखीभिः
नर्मक्रीड़ा प्रहसन परान पंक्ति भोक्तृन् हसन्ती,
भुंक्ते पात्रे कनकघटिते षड्रसान देव देवी॥1॥ शाली भक्तं सुपक्वं शिशिरकरसितं पायसापूपसूपं लेह्यं पेयं च चोष्यं, सितममृतफलं घारिकाद्यं सुखाद्याम्॥
आज्यं प्राज्यं सुभोज्यं नयन रुचिकरं राजिकैलामरिचैः स्वादीयं शाकराजी परिकर ममृताहारजोषं जुषस्व ।
सात बार मूल मंत्र जपें, पुनः जल छोड़ें
नीमन्महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वतीभ्यो मध्ये पानीयं समर्पयामि।
प्रार्थना : अब प्रार्थना करें :-
सापूप सूप दघिदुग्धसिता-घृतानि, सुस्वादु भक्ष्य परमान्न पुरः सराणि
शाकोल्लसन्मरिच जीरक वाल्लिकानि भक्ष्याणि भक्ष्य जगदम्ब मयाऽर्पितानी ॥
|
|||
|
अश्व समर्पण :
प्रियगतिरति तुंगो रत्न पल्याण युक्तः, कनकमय विभूषः
स्निग्ध गंभीर घोषः। भगवति कलितोय वाहनार्थं
मयाते, तुरंग शतसमेतो वायु-वेगस्तुरंगः॥
गज समर्पण :
मधुकर वृत्तकुंभ न्यस्त सिन्दुर रेणुः, कनक कलित घण्टा
किंकिणी शोमि कण्ठः।
श्रवण युगल चञ्चच्चामरो
मेघतुल्यो, जननि तव मुदे स्यान्मत मातंग एषः॥
रथ समर्पण :
द्रुतम तुरगैर्विराजमानम्, मणिमय चक्र चतुष्टयेन युक्तम्।
कनकमयममुं वितानवन्तम्, भगवति तेहि रथं समर्पयामि॥
सैन्य समर्पण :
हयगज रथपति शोभमानम्,
दिशिदिशि दुन्दुभि
मेघनाद युक्तम्। अभिनव चतुरंग सैन्यमेतत्,
भगवति भक्ति भरेण तेऽर्पयामि॥
दुर्ग समर्पण :
परिखी कृत सप्त सागरम् बहु सम्पत सहितं मयाम्ब
ते विपुलम्। प्रबलं धरणी तलाभिधम्,
दृढ़ दुर्गमिदं निखिलं समर्पयामि॥
व्यंजन समर्पण
शतपत्र युतैः स्वभावशीतैः, अति सौरम्य युतैः परागपीतैः।
भ्रमरी मुखरी कृतैरनन्तैः, व्यंजनैस्तवां जगदंब वीजयामि॥
नृत्यं समर्पण : नृत्ममय वंदना :-
भ्रमर विलुलित लोलकुन्तलाली, विगलतिमाल्य
विकीर्ण रंगभूमि। इयमति रुचिरा नटीनटन्ती,
तव हृदये मुदमातनोतु मातः
रुचिर कुच तटीनां नाद्यकाले नयीनां, प्रतिगृहमथ ते च प्रत्यहं
प्रादुरासीत्।
धिमिकि धिमिकि धिद्धि धिद्धि धिद्धीति
धिद्धि, थिमिकि थिमिकि तत्तत् थैपी थैपीति शब्दः
डमरू डिण्डिम जर्झर झल्लरी, मृदुरवार्द्र घटाद्र घटादय।
झटिति झांकृत झांकृत झांकृतैः, महुदयं हृदयं सुख यन्तु ते
तत्पश्चात ताम्रपात्र में दधि, लवण, सर्षण दूर्वा, अक्षत रखकर देवी पर दृष्टिदोष का उत्तारन करें :
दृष्टया प्रदृष्टया खलुदृष्ट दोषान्, संहर्तुमारात्मप्रथित प्रकाशा॥
जनो भवेदिन्द्रपदाय, यौग्यस्तस्यै तवेदं लवणाक्षिदोषम्॥
पात्र एक पृथक जगह रखकर निम्न स्तुति करें :-
स्तुति-
तव देवि गुणानुवर्णने चतुरानो चतुराननादयः।
तदि हैक मुखेषु जन्तुषु स्तवनं कस्तव कर्तुमीश्वरः॥
प्रदक्षिणा- अपनी जगह ही खड़े होकर प्रदक्षिणा करें :
पदे पदे या परिपूजकेभ्यः सद्योऽश्व मेधादिफलं ददाति।
तां सर्व पापं क्षय हेतु-भृताम्, प्रदक्षिणां ते परितः करोमि॥
(प्रदक्षिणा समर्पयामि)
प्रणाम समर्पण :
रक्तोत्पला रक्ततल प्रभाभ्याम्, ध्वजोर्ध्व रेखा
कुलिशांकिताभ्याम् । अशेष वृन्दारक
वन्दिताभ्याम्, नमोभवानी पदपंकजाभ्याम्॥
पुष्पांजलि समर्पण :
हाथ में सुगंधित पुष्प लें :
चरण नलिन युग्मं पंकजैपूजयित्वा, कनक कमल मालां
कण्ठदेशेऽर्पयित्वा । शिरसि विनिहितोऽयं रत्न-
पुष्पांजलिस्ते, हृदयकमले मध्ये देवि हर्ष तनोतु॥
(पुष्पांजलिं समर्पयामि)
भवन समर्पण :
अथ मणिमय मंचकाभिरामे, कनकमय वितान राजमाने।
प्रसरदगरु धूप धूपितेऽस्मिन् भगवति भवनेसस्तु ते निवासः॥
पर्यंक समर्पण :
तवदेवि सरोज चिह्नयोः पदयोर्निर्जित पद्मरागयोः।
अति रक्त तरैरलक्तकैः कुनरुक्तां रचयामि रक्ताम्॥
गण्डूष समर्पण :
अथमातरुशीरवासितं निजताम्बूल रसेन रंजितम्।
तपनीय मये हि पद्टके, मुख गण्डूष जलं विधीयताम
(मुख गण्डूषार्थे जलं समर्पयामि)
क्षमा प्रार्थना :-
एषा भक्तवा तव विरचिता या मया देवि पूजा
स्वीकृत्यैना सपदि सकलान् मेऽपराधन क्षमस्व।
न्यूनं यत्तत् तव करुणया पूर्णतामेतु सद्यः
सानन्दं मे हृदय पटले तेऽस्तु नित्यं निवासः॥
ओम सुशांतिर्भवतु
सायंकालीन ॥ शयन प्रार्थना ॥
क्षणमथ जगदम्ब जगदम्ब मंचकेऽस्मिन्, मृंदुत्तर तूलिकया विराजमाने।
अति रहसि मुदा शिवेन सार्द्धम, सुख शयनं कुरु मां हृदिस्मरन्ती॥
ध्यानं-
मुक्ताकुन्देन्दु गौरां मणिमय मुकुटां रत्नताटंक युक्ताम्।
अक्षस्रक् पुष्प हस्तामभय वर करां चन्द्र चूड़ां त्रिनेत्राम।
नानालंकार युक्तां सुर मुकुटमणि मणिद्योतित स्वर्ण पीठाम्।
सानन्दा सुप्रसन्नां त्रिभुवन जननीं चेतसा चिन्तयामि॥
(प्रणाम करें- पट्ट वस्त्र से आच्छादित करें)
ॐ शांतिः शांतिः शांतिः
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन (विधि सूक्षम पञ्च उपचार )
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन (विधि सूक्षम पञ्च उपचार )
प्रस्तावना :- धन की देवी लक्ष्मी का पूजन सभी कामनाओं को पूरण करनें वाला है। देवी लक्ष्मी जिस घर में वास करती है उनकी सम्पूरण कामनाएं पूरण होती हैं तथा परिवार में शांति रहती है इसमें कोई संदेह नहीं है। इसीलिए दीवाली के दिन धन की देवी लक्ष्मी का पूजन बड़ी धूम धाम से करते हैं।
लक्ष्मी पूजन दीपावली पर ही विशेष क्यों ?
वैसे शरद पूर्णिमा वर्ष में आनें वाले नवरात्रे महीनें के दोनों पक्षों की तिथी अष्टमी अमावस्या और पूर्णिमा इन सभी तिथियों माँ भगवती लक्ष्मी की पूजा कर आशीर्वाद द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन दीवाली के दिन ही लक्ष्मी पूजन विशेष फलदायी सिद्ध होता है इसके दो कारन हैं .
नम्बर -1 रामराज की स्थापना
कहा जाता है की अत्याचारी रावन पर विजय प्राप्त करनें वाले जन जन के प्रिय भगवान् श्री राम का राज्य तिलक दीवाली वाले दिन ही हुआ था .जिस से भूलोक पर जन मानस में ख़ुशी की लहर थी। देवता भी अत्यंत प्रसन्न थे। गोस्वामी तुलसी दस जी के अनुसार भगवान् शिव देवराज इंद्र व नारद नें स्वयं पृथ्वी लोक में पधार कर राम दरबार में राम का गुण गान किया तथा उन्हें सहयोग देने का पूरा वचन दिया ऐसा भी माना जाता है की धन की देवी लक्ष्मी रामराज्य के समय दिवाली की रात घर घर में भ्रमण कर लोगों के दुखों को दूर करती थी .लोगों नें धर्म स्थापना के शुभ अबसर पर घी के दीप जलाये तथा शांति सद भावना के लिए लक्ष्मी का पूजन किया तभी से लोग इसे ज्ञान का विजय पर्व मानकर इस दिन को इसी रूप में मनाते हैं।
नम्बर-2 लक्ष्मी का समुद्र से प्रादभाव
दीवाली के दिन ही समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी का अष्ट सखियों के साथ प्रादभाव हुआ था। इन अष्ट सखियों का लक्ष्मी के साथ ही दीवाली की रात को पूजन होता है। जिनको अष्ट लक्ष्मी के नाम से जाना जाता है। जिन के नाम इस प्रकार हैं
1. ॐ आध्य लक्ष्मी
2. ॐ विद्यालक्ष्मी
3.ॐ सौभाग्यलक्ष्मी
4. ॐ अमृत्लक्ष्मी
5.ॐ कमललक्ष्मी
6. ॐ सत्य लक्ष्मी
7. ॐ भोग लक्ष्मी
8. ॐ योग लक्ष्मी
पूजन विधि:
शास्त्रों में पूजन की तीन विधियाँ कही गयी हैं।जिनको उपचार के नाम से जाना जाता है। जो इस प्रकार है।
1.षोडश उपचार विधि :16 वस्तुओं से अर्राध्य की पूजा या अराधना करना।
2. पंच उपचार विधि : पांच वस्तुओं से पूजा करना
3. यथा लभ्दोउपचार विधि : साधक के पास जो भी सामग्री हो उस से पूजन करना है।
अब मैं लक्ष्मी पूजन के पञ्च उपचार की चर्चा सूक्ष्म में कर रहा हूँ। जो इस प्रकार है। दीपावली की शुभ वेला में रात्री के समय साधक को भगवती की नूतन प्रतिमा उत्तर दिशा में गणेश और नारायण के साथ स्थापित करनी चाहिए।
स्थापना के समय यह ध्यान रहे की लक्ष्मी की स्थापना गणेश जी के दायें तरफ हो तथा उसके बाद नारायण की प्रतिमा स्थापित हो .यह सभी प्रतिमाएं 6 इंच से छोटी एवं 9 इंच से बड़ी न हों। यदि श्री यंत्र की स्थापना करनी हो तो यंत्र के ऊपर लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें एवं उत्तर पूर्व दिशा में कलश की स्थापना करें। पूजा में प्रथम आचमन आदि की क्रिया कर अपनें को शारीरिक एवं मानसिक रूप से शुद्ध करें .पूजा के लिए उचित आसन पर उत्तर की तरफ मुह कर के बैठ जायें .तत्पश्चात लाल फुल एवं अक्षत हाथ में ले कर भगवान् का ध्यान करते हुए ,लक्ष्मी-गणेश का आवाहन करें इसके बाद पूजा का संकल्प लें।
संकल्प:
मैं( ..........) पिता का नाम (........... ) गोत्र (...........) सम्वत 2068-69 शाक 1933-34 कार्तिक मास क्रिशन पक्ष अमावस्या तिथी दिन मंगलवार विशाखा नक्षत्र सिद्धि योग स्थिर लगन में धनदायी लक्ष्मी का नारायण सहित पूजन का संकल्प लेता हूँ तथा गणेश पूजा का संकल्प भी करता हूँ।
इसके बाद गणेश लक्ष्मी का आवाहन करें तथा उन्हें अर्ध प्रदान करें .अर्ध के बाद पेर धोनें के लिए जल दे फिर प्रतिमा पर आचमन के लिए जल दे ,इसके बाद बारी बारी से गणेश लक्ष्मी व नारायण को दूध से स्नान से तथा उस के बाद दही से दही के बाद घी से घी के शहद से तथा शहद के बाद सकरा से ॐ श्री लक्ष्मी नम ,ॐ चपलाये नाम ,ॐ चंचलाये नम आदि मंत्रो का उचारण करता रहे ।
पंचाम्रत स्नान के बाद देवी भगवती को तथा गणेश व नारायण को शुद्ध जल गंगाजल से स्नान कराये इस के बाद शुद्ध कपडे से प्रतमा ओ को साफ करे तत पश्च्यात मोली का बना उप वस्त्र देवी नारायणी लक्ष्मी को भेट करे एवं रोली अक्षत से तिलक करे एवं देवी के अनेक नमो का उचारण करते हुए अक्षत पुष्प एवंचंदन को मिलाकर देवी की मानसी सेवा करे एवं देवी दूर्वा भेट करे ,दूर्वा के बाद इत्र ,सिदूर अक्षत बरी बरी से भेट करे तथा ऋतुफल भेट करने के बाद मिष्टान भेट करे ,एवं मिष्टान भेट के बाद गणेश लक्ष्मी तथा नारायण को पुष्प हार भेट करे ।
देवी का अंग पूजन --इस के बाद लक्ष्मी का अंग पूजन करे तथा रोली कुमकुम अक्षत मिलाकर लक्ष्मी देवी के अंगो का पूजन यथा वत करे -[1]-ॐ चपलाये नम [पैरो पर अक्षत पुष्प कुमकुम मिलाकर छोड़े }
[2]-ॐ चंचलाये नम [जागनी पूजन करे ]
[3]-ॐ कमलाये नम [कटी का पूजन करे ]
[4]ॐ कत्याये नम [नाभि का पूजन करे ]
[5]-ॐ जग मत रै नम [जठर का पूजन करे ]
[6]-ॐ विश्व वलभा ये नम [स्तनों का पूजन करे ]
[7]ॐ कमल वासिन्ये नम [हाथो का पूजन करे
[8]-ॐ पद्ध नाभाये नम [मुख का पूजन करे ]
[9]ॐ कमल पत्रा ये नम [नेत्र पूजन करे ]
[10]ॐ श्र्ये नम [शिर का पूजन करे ]
[11]ॐ महा लक्षामिये नम [सर्वंगो पर रोली कुमकुम अक्षत का मिश्रण छोड़े ]
अष्ट सिद्धियों का पूजन -इस के बाद अष्ट सिद्धियों का पूजन कुमकुम अक्षत रोली लेकर आठो दिशायो में इस प्रकार करे -
[क]-ॐ अणि म्न नम [पूर्व दिशा ]
[ख ]ॐ महि म्ने नम [अग्नि कोण ]
[ग ]ॐ गरि मणे नम [दक्षिण ]
[घ ]ॐ लघिम्ने नम [नैरत्य दिशा दक्षिण पशिम बाला कोण ]
[च ]ॐ प्रात्ये नम [पशिम दिशा ]
[छ ]ॐ ॐ प्रमम्ये नम [वव्य य दिशा ]
[ज ]ॐ इशी ताये नम [उत्तर दिशा ]
[झ ]ॐ वाशिताये नम [इशान कोण उतर पूर्व दिशा ]
इस के बाद अष्ट लक्ष्मी का पूजन नैवेध अदि चदा क्र करे तथा बरी बरी से आठ बार अक्षत अष्ट गंम्ध छोड़े अष्ट लक्ष्मी पूजन के बाद देवी की चार प्रतीक्षा करे ,इस के बाद देहली पर ॐ एवं शुभ लाभ लिख कर उस का पूजन करे देहली पूजन के देवी सरस्वती का अवाहन करे तथा दावत कलम एवं वाही का पूजन करे इस केबाद तिजौरी के अंदर कूवर जी का अवाहन करते अक्षत हल्दी कुमकुम पुष्प नैबेध से पूजन करे ।इसके बाद तुला का पूजन करें।
क्षमा यचना - सभी पूजन के बाद साधक को माँ भगवती से गलतियों को क्षमा करने तथा नारायण के साथ स्थर रूप से घर में बसने की प्रार्थना करनी चाहिए
पूजन सामग्री की सूची:-
* धूप बत्ती (अगरबत्ती)
* चंदन
* कपूर
* केसर
* यज्ञोपवीत 5
* कुंकु
* चावल
* अबीर
* गुलाल, अभ्रक
* हल्दी
* सौभाग्य द्रव्य- (मेहँदी * चूड़ी, काजल, पायजेब,बिछुड़ी आदि आभूषण)
* नाड़ा
* रुई
* रोली, सिंदूर
* सुपारी, पान के पत्ते
* पुष्पमाला, कमलगट्टे
* धनिया खड़ा
* सप्तमृत्तिका
* सप्तधान्य
* कुशा व दूर्वा
* पंच मेवा
* गंगाजल
* शहद (मधु)
* शकर
* घृत (शुद्ध घी)
* दही
* दूध
* ऋतुफल (गन्ना, सीताफल, सिंघाड़े इत्यादि)
* नैवेद्य या मिष्ठान्न (पेड़ा, मालपुए इत्यादि)
* इलायची (छोटी)
* लौंग
* मौली
* इत्र की शीशी
* तुलसी दल
* सिंहासन (चौकी, आसन)
* पंच पल्लव (बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते)
* औषधि (जटामॉसी, शिलाजीत आदि)
* लक्ष्मीजी का पाना (अथवा मूर्ति)
* गणेशजी की मूर्ति
* सरस्वती का चित्र
* चाँदी का सिक्का
* लक्ष्मीजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
* गणेशजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
* अम्बिका को अर्पित करने हेतु वस्त्र
* जल कलश (ताँबे या मिट्टी का)
* सफेद कपड़ा (आधा मीटर)
* लाल कपड़ा (आधा मीटर)
* पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार)
* दीपक
* बड़े दीपक के लिए तेल
* ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा)
* श्रीफल (नारियल)
* धान्य (चावल, गेहूँ)
* लेखनी (कलम)
* बही-खाता, स्याही की दवात
* तुला (तराजू)
* पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल)
* एक नई थैली में हल्दी की गाँठ,
* खड़ा धनिया व दूर्वा आदि
* खील-बताशे
* अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र
दीपावली के पांच दिन
दिवाली खुशी, वैभव, चमक और खुशी का त्योहार है। यह रोशनी का त्योहार है और सभी भारतीयों द्वारा पूरी दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया है। इस त्योहार की विशिष्टता पाँच विभिन्न दिनों तक होती है, प्रत्येक दिन का अपना अलग महत्व है। पाँच दिनों तक लोग इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं।
दीवाली का पहला दिन: धनतेरस
दीवाली के पहले दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। धनतेरस को धनवन्तरी दिवस भी कहा जाता है। यह वास्तव में कृष्ण पक्ष, कार्तिक के महीने के तेरहवें दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान धनवन्तरी मानव जाति के उद्धार के लिए समुद्र से बाहर आए थे। इस दिन दीपावली समारोह की पूरे जोश के साथ शुरुआत हो जाती है।
सूर्यास्त के दौरान इस दिन हिंदु नहा कर मृत्यु के देवता यम राज की असामयिक मृत्यु से बचाव के लिए प्रार्थना करते हैं।पूजा का स्थान हमेशा तुलसी या किसी अन्य पवित्र वृक्ष के निकट बनाया जाना चाहिए। इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। कुबेर यन्त्र की स्थापना कर, दीपक जला कर पूजा करें और मिठाई का प्रसाद अर्पित करें।
दिवाली का दूसरा दिन: छोटी दीवाली
दीपावली के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है।ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने दानव नर्कासुर को नष्ट कर दुनिया को भय से मुक्त बना दिया था। इस दिन तेल से शरीर की मालिश की जाती है ताकि थकान से राहत मिल जाए और दीवाली शक्ति और भक्ति के साथ मनाया जा सके। इस दिन नवरत्न माला धारण करें जिससे आप उच्च पद प्राप्त कर सकेंगे और जीवन में विकास करेंगे।
दिवाली का तीसरा दिन: दीवाली पर लक्ष्मी पूजा
जब तक माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की अराधना ना की जाए दिवाली का उत्सव अधूरा माना जाता है। हिंदू स्वयं को और उनके परिवारों को शुद्ध कर दिव्य देवी लक्ष्मी से बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय प्राप्त करने का ,अधिक धन और समृद्धि का आशीर्वाद माँगते हैं। दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश यंत्र के साथ हम श्री यन्त्र की भी स्थापना कर सकते हैं। श्री यंत्र के द्वारा घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है व शांति, समृद्धि और सद्भाव की वृद्धि होती है।
दिवाली का चौथा दिन: पड़वा व गोवर्धन पूजा
चौथे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। कई हजारों साल पहले, भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठा कर बृज के लोगों का उद्धार किया था।यही कारण है कि तब से, हर साल हिन्दू गोवर्धन पूजा कर के इस दिन को उत्सव के रूप में मनाते हैं। एक मुखी रुद्राक्ष को धारण कर आप जीवन में सफलता, सम्मान और धन की प्राप्ति कर सकते हैं।
दीवाली का पांचवा दिन: भाई दूज
दीवाली के पांचवें दिन को भाई दूज कहा जाता है। सामान्य रूप से यह दिन भाई बहनों को ही समर्पित होता है। यह मान्यता है कि वैदिक युग में मृत्यु के देवता यम ने इस दिन अपनी बहन यमुना के घर जाकर उनसे तिलक करवा कर उन्हे मोक्ष का वरदान दिया था। उसा प्रकार भाई इस दिन बहन के घर जाते हैं और बहनें टीका कर भाई की सुख समृद्धि की मंगल कामना करती हैं। भाई इस दिन बहनों को भेंट स्वरूप कुछ उपहार देते हैं। भाई उपहार के रूप में फेंग शुई गिफ्ट दे सकते हैं जो दिखने में भी आकर्षक होंगे और बहन के लिए सुख समृद्धि ले कर आएंगे। बहनें बगला मुखी यंत्र भाई को उपहार स्वरूप दे सकती हैं, जो सभी बुरी नज़र से भाई की रक्षा करेगा।